Tuesday, May 16, 2017

वापसी...


कितना मुश्किल होता होगा लौट कर आना
शायद, उतना ही जितना पहली बार मिलना |
पैदाइश से होकर
एक उम्र से गुज़रकर
बेइंतहां झिझक और बेशुमार जुगत लगाकर
पहली मर्तबा मैं मिला था तुमसे,
हाथ मिलाने के बहाने छुआ था तुमको,
सच, ये कितना उम्दा रिवाज़ बनाया है किसी ने ।
.
.
.
अब महज़ इंतज़ार है -
एक और उम्र के गुज़रने का
फिर पैदाइश से होकर
उस उम्र तलक पहुचने का
और
तुमसे पहली मर्तबा मिलने का ।
हाँ, शायद इतना ही मुश्किल होता होगा लौट कर आना रूही !!!

1 comment:

  1. Borgata Hotel Casino & Spa - Mapyro
    Free parking is available at 부천 출장안마 all Borgata 전라북도 출장샵 Hotel 경상남도 출장안마 Casino & Spa, Atlantic City 부천 출장안마 and Ocean Casino Hotel, 원주 출장샵 Atlantic City, NJ. The casino's 1790 room

    ReplyDelete